200 km की टॉप स्पीड वाली नई BMW F 900 XR बाइक भारत में लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

25289

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में अपनी नई बाइक F 900 XR को लॉन्च कर दिया है। BMW F 900 XR बाइक की कीमत 12.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इस एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक को सिंगल स्पोर्ट स्टाइल (रेसिंग रेड) कलर स्कीम में पेश किया गया है।

बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर (BMW F 900 XR) एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर को कंपनी ने 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी, अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ पेश किया है। इच्छुक खरीदार बाइक की वारंटी को चौथे और पांचवें वर्ष तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Trouve Motors लॉन्च करेगी H2 Hyper मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर, 230 km तक हो सकती है रेंज

BMW F 900 XR में BSVI अनुपालित 895cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन है, जो 8,500rpm पर 103.2bhp का पावर और 6,500rpm पर 92Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह केवल 3.6 सेकंड में 100 Km प्रति घंटे की रफ्तार पड़ने का दावा करता है। बीएमडब्ल्यू ने नई एफ 900 एक्सआर के साथ 200km प्रति घंटे से अधिक की टॉप स्पीड का दावा किया है।

नई बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर (BMW F 900 XR) को तीन पैकेज- कंफर्ट, डायनैमिक और एक्टिव के साथ पेश किया गया है। मोटरसाइकिल में ट्विन-पॉड हेडलैंप, सेमी-फेयरिंग डिजाइन और टिंटेड विंडस्क्रीन, स्टेप-अप सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है। फीचर्स के मामले में इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, कीलेस राइड, अडैप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, हीटेड ग्रिप और ब्लूटूथ-इनेबल्ड 6.5-इंच फुल-कलर TFT स्क्रीन मिलती है। मोटरसाइकिल में ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स प्रो, और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स के साथ कई सेफ्टी टेक भी मिलते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर की डिलीवरी जून 2022 में शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज में 90km चलती है Wroley E- Scooters, ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं पड़ेगी जरूरत

Web Stories