सिर्फ 7,035 रुपये की ईएमआई पर ले आएं Maruti Alto 800, जानें कितना पड़ेगा डाउन पेमेंट

22421

अगर आप किफायती रेंज में पहली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज भी मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) का कोई जवाब नहीं है। आज भी लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय बजट कार है। अगर आप एक बार खर्च कर कार नहीं खरीदना चाहते हैं, तो ईएमआई (EMI) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आपके जेब पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ेगा। मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) की खासियत है कि यह न सिर्फ किफायती है, बल्कि माइलेज के मामले में भी बेहतर है। जहां तक मेंटिनेंस की बात है, तो इस मामले में भी कम खर्चीला है। अगर आप ईएमआई पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो जानें कितना पड़ेगा डाउन पेमेंट।

Maruti Alto 800 का ईएमआई

कार देखो डॉट कॉम के मुताबिक, मारुति ऑल्टो 800 की ऑन रोड प्राइस 3.25 – 4.95 लाख रुपये के बीच है। यह कीमत एक्स-शो रूम दिल्ली है। अगर आप लोन के रूप में 3.32 लाख रुपये लेते हैं, तो फिर 60 महीने के लिए प्रति माह ईएमआई 7,035 रुपये से शुरू होती है। यह 9.8 प्रतिशत की रेट से लोन दर पर है। हालांकि अलग-अलग वैरियंट के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट की राशी अलग हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः BSNL का धमाका! सिर्फ 599 रु में 84 दिनों तक पाएं रोजाना 5GB डेटा, किसी के पास नहीं ऐसा प्लान

  • Maruti Alto 800 LXI S-CNG वैरियंट के लिए 9.8 प्रतिशत के ब्याज दर से आपको 60 महीनों के लिए ईएमआई के रुप में प्रतिमाह 10,423 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही, डाउन पेमेंट के रुप में 54,787 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG वैरियंट के लिए 9.8 प्रतिशत के ब्याज दर से आपको 60 महीनों के लिए ईएमआई के रुप में प्रतिमाह 10,559 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही, डाउन पेमेंट के रुप में 55,430 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • Maruti Alto 800 VXI Plus वैरियंट के लिए 9.8 प्रतिशत के ब्याज दर से आपको 60 महीनों के लिए ईएमआई के रुप में प्रतिमाह 9,279 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही, डाउन पेमेंट के रुप में 48,776 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • Maruti Alto 800 STD वैरियंट के लिए 9.8 प्रतिशत के ब्याज दर से आपको 60 महीनों के लिए ईएमआई के रुप में प्रतिमाह 7,035 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही, डाउन पेमेंट के रुप में 36,966 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • Maruti Alto 800 STD Opt वैरियंट के लिए 9.8 प्रतिशत के ब्याज दर से आपको 60 महीनों के लिए ईएमआई के रुप में प्रतिमाह 7,150 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही, डाउन पेमेंट के रुप में 37,608 रुपये का भुगतान करना होगा।
    यह भी पढ़ेंः क्या OnePlus 9RT से बेहतर है Asus 8Z, जानें कौन है ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन

Maruti Alto 800 के फीचर्स
किफायती रेंज में मारुति ऑल्टो एक शानदार कार है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल पर 22.05Km प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 km प्रति किलो का माइलेज देती है। मारुति ऑल्टो 800 में आपको पेट्रोल इंजन और सीएनजी (CNG) का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 796 सीसी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। ऑल्टो 800 4 सीटर है और लंबाई 3445mm, चौड़ाई 1515 और व्हीलबेस 2360mm है।

इसमें BS6 नॉर्म्स से लैस 0.8लीटर 3सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसको सीएनजी मोड पर चलाने में यह इंजन 41 ps की पावर और 60 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, कार में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के कनेक्ट हो सकता है। इसमें कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो की सुविधा भी है।

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस, ईबीडी से लैस है। बजट कम है, तो यह आपके लिए जबरदस्त विकल्प हो सकता है। लोन पर कार खरीदने के लिए आप नजदीकी मारुति के शोरुम से भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 15 मार्च को नए अवतार में दस्तक देगी 2022 Toyota Glanza, होगी हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज से टक्कर

Web Stories