सिर्फ 9,000 रु खर्च कर बन सकते हैं TVS के इस स्कूटर का मालिक, इतनी बनेगी मंथली EMI

26438

TVS NTORQ 125 स्कूटर अपने स्पोर्टी लुक और स्पीड के कारण भारतीय बाजार में खूब पसंद किए जाते हैं। अगर बेहतर माइलेज वाला स्कूटर चाहते हैं, तो फिर यह आपकी पसंद बना सकता है। TVS NTorq 125 स्कूटर का स्टैंडर्ड वैरियंट 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है, जो 9.2 hp की पावर और 10.5 Nm का टार्क पैदा करती है। TVS NTORQ 125 की कीमत 77,106 रुपये से शुरू होती है और 1.02 लाख रुपये तक जाता है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है। अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस करवाने की सोच रहे हैं, तो फिर जानें किस वैरियंट के लिए कितनी बनेगी ईएमआई …
यह भी पढ़ेंः मच्छरों का नामोनिशान मिटा देंगे ये Mosquito killer Machines, कीमत 379 रुपये से शुरू

TVS NTORQ 125 on EMI
अगर आप टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर के लिए 9,000 रुपये डाउन पेमेंट करते हैं और 80,418 रुपये का लोन लेते हैं, तो बाइकदेखो के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 9.7 प्रतिशत की दर से 36 माह के लिए 2,581 रुपये का ईएमआई बनेगा। अगर आप चाहें, तो फाइनेंस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नजदीकी टीवीएस स्कूटर के शोरूम को विजिट कर सकते हैं।

  • TVS NTORQ 125 एक्सटी वैरियंट के लिए 1,02,580 रुपये लोन लेते हैं, तो 11,398 रुपये का डाउन पेमेंट और 3,308 रुपये 36 माह तक ईएमआई के तौर पर भुगतान करना होगा।
  • TVS NTORQ रेस एक्सपी वैरियंट के लिए 92,415 रुपये लोन लेते हैं, तो 10,268 रु डाउन पेमेंट और 2,978
    रुपये 36 माह तक भुगतान करना होगा।
  • TVS NTORQ 125 सुपर स्क्वाड एडिशन के लिए 90,878 रुपये का लोन लेते हैं, तो फिर 10,098 रु डाउन पेमेंट के साथ 2,923 रुपये 36 माह तक ईएमआई के तौर पर भुगतान करना होगा।
  • TVS NTORQ 125 ड्रम के लिए 80,418 रु का लोन लेते हैं, तो फिर 8,935 रुपये डाउन पेमेंट करने के साथ 2,581 रुपये 36 माह तक ईएमआई के तौर पर देना होगा।
  • TVS NTORQ 125 डिस्क के लिए 84,832 रु का लोन लेते हैं, तो फिर 9,426 रु डाउन पेमेंट के साथ 2,739
    रुपये 36 माह तक ईएमआई के तौर पर भुगतान करना पड़ेगा।
  • TVS NTORQ 125 रेस एडिशन के लिए 88,401 रु का लोन लेते हैं, तो फिर 9,822 रु का डाउन पेमेंट के साथ 2,834 रुपये 36 माह तक ईएमआई के रूप में देना होगा।
    (लोन की दर @ 9.7%.)
    यह भी पढ़ेंः Commercial vehicle बाजार में Tata Ace EV की एंट्री, फुल चार्ज में 154 km की रेंज, जानें इसकी खूबियां
TVS NTORQ 125

TVS NTORQ 125 के स्पेसिफिकेशंस
TVS NTORQ 125 के 6 वैरियंट हैं, जिनकी कीमत करीब 77,000 रुपये से 93,000 रुपये तक जाती है। NTORQ 125 एक 1 सिलेंडर, 124.8 cc, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक और SI और एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड द्वारा संचालित होता है। यह 47 km/लीटर की ईंधन दक्षता/माइलेज के साथ 10.5 एनएम @ 5500 आरपीएम टॉर्क और 9.38 पीएस @ 7000 आरपीएम पावर का उत्पादन करने में सक्षम है। यह स्कूटर सुरक्षा की दृष्टि से ऑटोमैटिक सेंट्रीफ्यूगल क्लच स्लिपर क्लच से लैस है। NTORQ 125 में डिजिटल कंसोल टाइप, इंजन किल स्विच, डिजिटल फ्यूल लेवल गेज, डिजिटल ओडोमीटर, सिंगल सीट सीट स्टाइल, डिजिटल स्पीडोमीटर, किक और सेल्फ स्टार्ट की सुविधा मिलती है।

TVS NTORQ 125 में 100/80-12 फ्रंट टायर के साथ हाइड्रोलिक डैंपर्स सस्पेंशन के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और 110/80-12 रियर टायर के साथ हाइड्रोलिक डैंपर्स सस्पेंशन के साथ कॉइल स्प्रिंग है। यह अलॉय व्हील्स के साथ आता है। NTORQ 125 में 1861 मिमी लंबाई, 710 मिमी चौड़ाई, 1164 मिमी ऊंचाई है। 118 किलोग्राम अनलैड / कर्ब वजन, 1285 मिमी व्हीलबेस, 155 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 5.8 लीटर ईंधन टैंक क्षमता के साथ आता है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः नई Tata Nexon EV की बुकिंग डीलरशिप स्तर पर शुरू, सिंगल चार्ज में चलती है 400 km

Web Stories