हवा से बातें करेंगी ये Electric Bikes, 200 km की टॉप स्पीड से दौड़ेंगी

21976

अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस साल आपको कई ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स देखने को मिलेगी, जो 200km की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी। वैसे, देखा जाए, तो भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (electric two-wheelers) की डिमांड काफी बढ़ी गई है। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल पर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं।

बाजार में हाई-परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों (electric motorcycles) की भी मांग ज्यादा, जो कम गति वाले स्कूटरों की तुलना में लोगों को अधिक आकर्षित करती हैं। इस बढ़ती मांग को देखते हुए कुछ भारतीय ईवी स्टार्टअप हाई-परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक पर कार्य कर रही हैं। पेश हैं कुछ दिलचस्प हाई-परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स जो आगामी कुछ महीनों में भारत में लॉन्च हो सकती हैं।
यह भी पढ़ेंः इस तारीख को लॉन्च होगा Okinawa का हाई-स्पीड Okhi 90 Electric Scooter, जानें खूबियां

Emflux One
Emflux द्वारा इस साल के अंत में अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक (electric sportsbike) पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्टी डिजाइन और ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है, जो लिक्विड-कूल्ड एसी इंडक्शन मोटर को जोड़ती है। यह 50 kW पावर पैदा करती है। EV कंपनी का दावा है कि Emflux One एक बार चार्ज करने पर 200km प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर 200 KM तक चल सकेगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तीन सेकंड में 0-100 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। बेहतर दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक में एलईडी लाइटिंग पैकेज, टीएफटी डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन, रियल-टाइम व्हीकल डायग्नोस्टिक, एआई-इनेबल सिस्टम, ब्रेम्बो ब्रेक जैसी सुविधाएं हो सकती हैं। यह डुअल-चैनल ABS, ओहलिन्स सस्पेंशन के साथ आती हैं।

Ultraviolette F77
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा सपोर्टिव ईवी स्टार्टअप है। EV स्टार्टअप एक हाई परफॉर्सेंस वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक डेवलप कर रही हैं, जिसे अल्ट्रावायलेट F77 (Ultraviolette F77) नाम दिया गया है। बाइक फुली फेयर लुक के साथ आती है, जो एक बेहतर स्पोर्ट्सबाइक वाइब देती है। यह 140 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से 2.9 सेकंड में 0-60 km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। अल्ट्रावायलेट F77 को तीन मॉड्यूलर लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि एक बार चार्ज करने पर 150 KM की रेंज देती है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एलईडी लाइटिंग पैकेज, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिमोट डायग्नोस्टिक, राइड डायग्नोस्टिक्स, बाइक ट्रैक्स आदि सहित कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंः Samsung ने लॉन्च किया WindFree AC की नई रेंज, 999 रुपये की EMI पर उपलब्ध

Hop Oxo
हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) के इस साल के अंत तक अपनी पहली स्वदेशी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हॉप ऑक्सो लॉन्च कर सकती है। यह Emflux One और Ultraviolette F77 की तुलना में अधिक किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है। इस मोटरसाइकिल को नेक्स्ट-जेनरेशन लाइफ 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बनाया जाएगा। उम्मीद है कि होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 150 KM की रेंज प्रदान करेगी। साथ ही, यह मोटरसाइकिल 10 सेकंड में 0-90 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
यह भी पढ़ेंः 270 km की रेंज वाली सबसे सस्ती लग्जरी MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, 150 km की स्पीड से दौड़ती है

Web Stories